11.66 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल कोयला उत्पादन नवंबर में 7.587 करोड़ टन

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): भारत में नवंबर 2022 में कोयले का कुल उत्पादन बढ़कर 7.587 करोड़ टन रहा। यह पिछले साल इसी माह के 6.794 टन उत्पादन की तुलना 11.66 प्रतिशत अधिक है। कोयला मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष नवंबर के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के उत्पादन में 12.82 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी।

इसी तरह सिंगारेनी कोलरीज कंपनी लिमिटेड तथा विभिन्न कंपनियों के खुद के उपयोग के लिए उनके स्वामित्व वाली खानों/अन्य पंजीकृत खानों में कोयला उत्पादन में क्रमशः 7.8 प्रतिशत एवं 6.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान कोयला उत्पादक शीर्ष 37 खानों में से लगभग 24 खानों में लक्ष्य से 100 प्रतिशत से अधिक का उत्पादन हुआ तथा पांच खानों का उत्पादन लक्ष्य के 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

बिजली उत्पादक इकाइयों को पिछले वर्ष नवंबर माह के 6 करोड़ दो लाख टन की तुलना में इस वर्ष नवंबर में 6 करोड़ 23 लाख टन कोयला दिया गया । इस तरह इस मद में 3.55 प्रतिशत वृद्धि रही। बयान के मुताबिक कोयला आधारित बिजलीघरों के बिजली उत्पादन में नवंबर 2021 की तुलना में नवंबर 2022 में 16.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान देश में सभी स्रोतों से समग्र बिजली उत्पादन में 14.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रुपया रिकार्ड निचले स्तर 82.50 रुपये प्रति डॉलर पर लुढ़का

Leave a Reply