2000 के नोट बदलवाने का कल अंतिम दिन, नहीं तो रद्दी हो जाएगी करंसी

अगर आपने 2000 रुपये के नोट नहीं बदलवाए हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। कल नोट बदलवाने की अंतिम तिथि है। आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अब सिर्फ 12000 करोड़ रुपये के मूल्य के नोट यानी कुल नोटों के मूल्य के सिर्फ 3.37प्रतिशत परिचालन में शेष बचे हैं।

इसका मतलब है कि 2000 रुपये के बैंक नोट के लगभग 96 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। पिछले शनिवार को ही केंद्रीय बैंक ने नोटों को वापस करने की समय सीमा 7 अक्तूबर तक बढ़ा दी थी। अगर लोग इस समयसीमा से चूक गए तो ये नोट रद्दी हो जाएंगे।
-एजेंसी