टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का तीसरी तिमाही में मुनाफा 91.3 प्रतिशत बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 91.3 प्रतिशत बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था।

टीआरएसएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही में शुद्ध राजस्व बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022 में समान अवधि में 766.4 करोड़ रुपये था।

टार्सल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन निरंतर परिचालन गति को दर्शाता है।

टीआरएसएल रेल गाड़ी, घटकों, यात्री डिब्बों और मेट्रो के डिब्बों सहित यात्री तथा माल ढुलाई रेल प्रणालियों दोनों में अपनी उपस्थिति के साथ गतिशीलता समाधान प्रदान करती है।

– एजेंसी