गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल, थल, नभ में सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं।
यमुना नदी में जहां बोट के जरिए पेट्रोलिंग हुई तो आसमान में वायु सेना के विमान गश्त करते रहे और पूरी दिल्ली में किलाबंदी है। करीब 77 हजार लोग परेड को देखने के लिए कर्व्य पथ पर पहुंचे हैं। लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए तड़के चार बजे से दिल्ली मेट्रो सेवा शुरू हो गयी थी। परेड समारोह स्थल पर ही दिल्ली पुलिस के 14 हजार जवान तैनात हैं। सुरक्षा के मद्देनजर परेड वाले स्थल को 28 जोन में बांटा गया है और हर जोन में एक वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहे।
कर्तव्य पथ और आसपास के इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ ही क्विक रिएक्शन टीम, स्वाट टीम के स्नाइपर्स भी तैनात रहे, जिनकी पैराग्लाइडर और ड्रोन के खतरे पर निगाह बनी रही। सुरक्षा के लिए उन्नत तनकनीक का इस्तेमाल किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 25 जनवरी की रात 10 बजे से दिल्ली को सीमाएं सील कर दी गयी थीं। गणतंत्र दिवस की परेड सुबह साढ़े दस बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले पर जाकर समाप्त हुयी।
परेड देखने आने वाले लोगों में जिनके पास कार की रिमोट चाभी थी, उनकी चाबी जमा करने के लिए अलग से लॉकर बूथ बनाए गये थे। बिना किसी दिक्कत वहां चाबी जमा कर सकेंगे और चाबी जमा करने पर पर्ची दी गयी थी। इसके अलावा परेड देखने के लिए आने वाले दर्शकों में अगर को भटक जाता है तो उसके लिए पुलिस की तरफ से मिसिंग बूथ लगाए गए थे। बूथ तैनात पुलिसकर्मी खोजने में मदद कर रहे थे। समारोह के लिए जारी पास में सभी दिशानिर्देश लिखे गए थे। परेड देखने आने वाले लोगों से पुलिस ने मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की।
गणतंत्र दिवस परेड समारोह के मद्देनजर 26 जनवरी को नई दिल्ली में तिलक ब्रिज पर रेल यातायात पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से अपराह्न 12 बजे तक अस्थायी रूप से रद्द रहे। इसकी वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, तो कई ट्रेनें कैंसल की गई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल, 04408 शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल के रूट में बदलाव किया है। वहीं, 04956 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, 14315 बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का रूट बदला जाएगा। इसके अलावा 12056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का भी रूट बदला है। वहीं दूसरी तरफ 04952 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, 04913/04912 पलवल-गाजियाबाद-पलवल स्पेशल, 04965 पलवल-नई दिल्ली स्पेशल और 04947 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को रद्द रहीं। साथ ही रेलवे ने लगभग एक दर्जन ट्रेनों को रोक कर चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन परेड के समय स्टेशन से नहीं गुजरीं, लेकिन परेड पास हो जाने के बाद इनका परिचालन किया।
– एजेंसी