सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर संसद और जंतर मंतर के पास कड़े सुरक्षा इंतजाम

संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को संसद और जंतर मंतर के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अवरोधक भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यातायात की सुचारू आवाजाही के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

संसद के कल समाप्त हुए शीतकालीन सत्र में लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सदस्यों को निलंबित किया गया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर मंतर पर शुक्रवार को प्रदर्शन करेंगे और देश के सभी जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन किया जाएगा।

विपक्षी सांसद गत 13 दिसंबर को लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवकों के सदन में कूदने से जुड़ी सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के संसद में बयान की मांग कर रहे थे।

– एजेंसी