Apple इस साल आईफोन 15 के साथ iOS 17 सॉफ्टवेयर को लॉन्च करन वाला है. इसमें कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. लेकिन सभी आईफोन्स में iOS 17 का अपडेट नहीं मिलेगा. अगर आप पुराने आईफोन्स का उपयोग कर रहे हैं तो iOS 17 का एक्सपीरियंस नहीं मिल पाएगा. अगर आपके पास 2017 का iPhone X या iPhone 7 या उससे भी पुराना मॉडल है तो यह अपडेट नहीं मिल पाएगा. इस सॉफ्टवेयर में नया स्टैंडबाय मोड, जर्नल ऐप और नए फॉर्मेट वाल मैसेजेस का ऑप्शन मिलता है.
अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपके आईफोन को iOS 17 मिलेगा या नहीं, तो इसका भी जुगाड़ है. आप इसको फोन में ही देख सकते हैं. सेटिंग ऐप ओपनर करें, जनरल पर जाएं और अबाउट पर टैप करें. यहां आपको मॉडल का नाम दिखाई देगा. अगर आप iOS 17 को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो बीटा वर्जन तक पहुंच सकते हैं. हम आपको उन लिस्ट को बताने जा रहे हैं, जिसको iOS 17 का अपडेट मिलेगा.
इन फोन्स को मिलेगा iOS17
-iPhone XS
-iPhone XS Max
-iPhone XR
iPhone 11
iPhone 11 Pro
iPhone 11 Pro Max
iPhone 12
iPhone 12 Mini
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro Max
iPhone 13
iPhone 13 Mini
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro Max
iPhone SE (second generation and later)
iPhone 14 (including Plus)
iPhone 14 Pro
अगर आपके पास इनमें से कोई भी आईफोन नहीं है तो आपको iOS 17 का अपडेट नहीं मिलेगा. आपको नए सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. अगर आप iOS 17 का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नया आईफोन खरीदना पड़ेगा.
यह भी पढे –
वुड एप्पल डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल का है दुश्मन, कब्ज से भी दिलाता है छुटकारा