डायबिटीज के कारण इन बॉडी के अंगों पर पड़ सकता है बुरा असर,जानिए

पिछले कुछ सालों में बदलती लाइफस्टाइल ने लोगों को कई तरह की बीमारियों का शिकार बना दिया है. इससे सबसे कॉमन है डायबिटीज, दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां शामिल है. डायबिटीज को आम भाषा में मधुमेह भी कहा जाता है.

आपको बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आपको डायबिटीज है और आप इसे नजरअंदाज कर रहे हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. ज्यादा शुगर लेवल शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ज्यादा शुगर लेवल किन अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है और इससे बचाव के लिए क्या तरीकेअपना सकते हैं-

बता दें कि अगर लंबे समय से डायबिटीज के पेशेंट हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि ज्यादा ब्लड शुगर लेवल अपनी किडनी पर बुरा असर डालता है. ज्यादा ब्लड शुगर लेवल से किडनी के सेल्स को बहुत बुरा असर पड़ता है.

ज्यादा ब्लड शुगर लेवल होने से आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ता है. डायबिटीज के मरीजों की आंखों को कमजोर कर देता है. ऐसे में मधुमेह के मरीज समय-समय पर आंखों की जांच करते रहें.

डायबिटीज के कारण आपको पैरों की नसों पर भी बुरा असर पड़ता है. शुगर ज्यादा रहने से पैरों की नसों में दर्द रहने लगता है और वह डैमेज होने लगती है. ऐसे में अगर आप शुगर पेशंट हैं तो पैरों का स्पेशल ध्यान रखें.

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखें. डॉक्टर द्वारा बताए गए डाइट चार्ट को फॉलो करें और मीठा खाने से बचें.

दिन भर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिएं और अपना वजन कंट्रोल में रखें.

रात को पर्याप्त नींद लें.

डेली व्यायाम जरूर करें.

यह भी पढे –

कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले तक पहुंच गए हैं

Leave a Reply