सेमल के फूल में छिपा है कब्ज सहित कई बीमारियों का इलाज,जानिए

हमारे इर्द-गिर्द ऐसे कई पेड़-पौधे हैं जिसके इस्तेमाल से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है, लेकिन बहुत ही कम लोगों को ऐसे पेड़ पौधों की जानकारी होती है. ऐसे ही पेड़ से हम आपको रूबरू करा रहे हैं. इसका नाम है सेमल और काम है बीमारियों को दूर करना. जी हां सेमल के पेड़ से कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.

कब्ज एक ऐसी समस्या है जिससे आजकल हर कोई परेशान है, ऐसे में अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो सेमल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं सेमल के फूल की सब्जी खाने से कब्ज की समस्या में राहत मिलती है. ये आंत की सफाई करती है जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है.

सेमल के फूल के सेवन से आप कमर दर्द में भी आराम पा सकते हैं. आप या तो इसके लड्डू बना सकते हैं या फिर इसकी सब्जी बना कर खा सकते हैं, इससे कमजोरी दूर होती है और कमर दर्द से आराम मिल जाता है.

सेमल के पत्ते और फूल दोनों ही ब्लड प्यूरिफिकेशन में मददगार होते हैं. सेमल के फूल के सेवन से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं.

सेमल के फूल से त्वचा को भी फायदा पहुंच सकता है. सेमल में एंटी एजिंग क्षमता होती है, जो उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों को कम कर सकता है, इसके अलावा सेमल की पत्तियों और छाल में anti-acne क्षमता होती है, जो मुंहासे से राहत दिलाती है. इसके अलावा इसमें एंटीमाइक्रोबियल्स गुण भी होता है, जो फोड़े और चिकन पॉक्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को कम कर सकता है.

जो महिलाएं ल्यूकोरिया यानी वेजाइनल डिसचार्ज से परेशान रहती हैं उन्हें सेमल के फूल का सेवन करना चाहिए. कैनडीडा अल्बिंक्स फंगस को वेजाइनल डिसचार्ज की वजह माना गया है. इस फंगस को बढ़ने से रोकने और नष्ट करने में सेमल में मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल प्रभाव मददगार साबित हो सकता है.

सेमल के पेड़ की छाल को पीसकर लेप लगाने से शरीर पर बने गहरे जख्म भी जल्दी भर जाते हैं.

इसके अलावा पेचिश होने पर सेमल के फूल के ऊपरी छिलकों को रात के वक्त भिगोकर सुबह मिश्री में मिलाकर पीना चाहिए, इससे काफी राहत मिलती है.

शरीर में कहीं सुजन या गांठ बनने पर सेमल के पत्तों को पीसकर मरहम लगाने या बांधने से बहुत फायदा मिलता है. इससे गांठ कम हो जाती है.

सेमल की छाल या पत्तियों को पीसकर कील मुंहासे पर लगाने से निशान गायब हो जाते हैं.

यह भी पढे –

क्या आप जानते हैं कि मिल्क टी, ब्लैक टी, और ग्रीन टी के अलावा आप कई तरह के फूलों से भी चाय बना सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *