प्रभारी मंत्री ने चिन्यालीसौड़ पहुंच कर श्रमिकों से मुलाकात की, स्वास्थ्य की ली जानकारी

प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विशेष वार्ड में भर्ती श्रमिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के 17 दिनों तक धैर्य रखने पर बधाई दी। श्रमिकों ने भी केंद्र व उत्तराखंड सरकार का आभार जताया। सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है।

बुधवार सुबह प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल श्रमिकों से मुलाकात करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विशेष वार्ड पहुंचे। यहां श्रमिकों से प्रभारी मंत्री ने बातचीत की।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि बताया कि बुधवार सुबह श्रमिकों ने नाश्ता कर दाढ़ी भी बनाई। प्रभारी मंत्री ने श्रमिकों से उनके 17 दिनों के अनुभव भी जाने। प्रभारी मंत्री ने श्रमिकों के परिजनों से भी बातचीत की। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान डॉक्टर की टीम को भी धन्यवाद किया।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खुद और वह स्वयं कैम्प किए हुए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे थे। पीएम कार्यालय से भी अधिकारी यहां रेस्क्यू पर निगरानी रखे थे।

प्रभारी मंत्री डॉ. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री का विशेष आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया।

– एजेंसी