Special products of Manipur featured in National Exhibition of Handloom Products at Dwarka area of ​​Delhi
Special products of Manipur featured in National Exhibition of Handloom Products at Dwarka area of ​​Delhi

दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में हथकरघा उत्पादों की राष्ट्रीय प्रदर्शनी में मणिपुर के विशिष्ट उत्पादों का आकर्षण

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): राजधानी के द्वारिका क्षेत्र में मणिपुरी हैण्डलूम और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी है। मणिपुर सरकार के प्रतिष्ठान-हैण्डलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में 80 स्टॉल स्थापित किए गए हैं।

द्वारिका सेक्टर 10 के रामलीला मैदान में पांच सौ पचास वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली यह प्रदर्शनी 21 दिसंबर से शुरू हुई है और इसका समापन 30 जनवरी को होगा। कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनी में मणिपुरी साड़ियों, मफलर ‘फेनेक’ (महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली लुंगी), ‘एनाफी’ (मणिपुरी शॉल, बेडशीट, पर्दे और बांस के बने सामान) दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्त (हथकरघा) ने राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के तहत मणिपुर हैण्डलूम एंड हैंडीक्रॉफ्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. को राष्ट्रीय स्तर की इस प्रदर्शनी के आयोजन की स्वीकृति प्रदान की है। कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने कहा कि इससे मणिपुर के हैण्डलूम और हस्तशिल्प का बाजार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: जाने माने तमिल अभिनेता माय सुंदर का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *