शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर कुछ लोग लगातार विरोध कर रहे हैं

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशर्म रंग को लेकर कुछ लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि फिल्म को बैन करने तक की मांग उठ चुकी है. अब इस पर शाहरुख खान ने कोलकाता फिल्म महोत्सव के दौरान अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैला रहे हैं. सिनेमा समाज को बदलने का एक साधन है.

शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘सोशल मीडिया आमतौर पर किसी एक निश्चित संकीर्ण मानसिकता से प्रेरित होता है, जो लोगों के स्वभाव के स्तर को कम कर देता है. मैंने कहीं पढ़ा था कि नकारात्मकता से सोशल का उपयोग बढ़ता है. इस तरह के प्रयोग एक धारणा को मजबूत करते हैं, जो आगे चलकर विध्वंसकारी हो जाती है’.

दुनिया नॉर्मल हो गई है

शाहरुख खान ने ये भी कहा कि ‘दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं’.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

दरअसल, मामला ये है कि 12 दिसंबर को पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री नजर आई. वीडियो सॉन्ग में दीपिका का ग्लैमरस और बोल्ड लुक दिखाया गया है. वहीं, गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए नजर आईं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

एमपी के गृहमंत्री ने जताई थी आपत्ति

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थ तक बता दिया था. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के सीन्स और कॉस्ट्यूम को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय होगा’.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ का बजट 250 करोड़ रुपये है. इस मूवी में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.

यह भी पढे –

यहां जानें ‘Avatar 2’ से जुड़ी सभी डिटेल्स और फैक्ट्स ,रिलीज़ डेट और कास्ट से बंपर बजट तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *