Singapore's Deputy Prime Minister and G30 Chairman Tharman Shanmugaratnam speaks during the 32nd Annual Group of 30 (G30) International Banking Seminar in Washington, DC, on October 15, 2017. / AFP PHOTO / SAUL LOEB (Photo credit should read SAUL LOEB/AFP via Getty Images)

सिंगापुर के राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के न्यायाधीश दीदार सिंह गिल की सेवा अवधि बढ़ाई

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने नगर-राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में भारतीय मूल के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीदार सिंह गिल की नियुक्ति तीन साल के लिए बढ़ा दी है।

राष्ट्रपति ने भारत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सीकरी सहित 18 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों की नियुक्ति भी पांच जनवरी, 2024 से तीन साल के लिए बढ़ा दी है।सिंगापुर सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि न्यायमूर्ति गिल का सेवा विस्तार 12 दिसंबर से प्रभावी होगा।

गिल को अगस्त 2018 में सिंगापुर के उच्चतम न्यायालय का न्यायिक आयुक्त और फिर अगस्त 2020 में उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।