सीपीडब्ल्यूडी की झांकी में दिखी ‘आत्मनिर्भर भारत’, नए संसद भवन और कर्तव्य पथ की झलक

गणतंत्र दिवस परेड में शुक्रवार को रंग-बिरंगे फूलों से सजी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की झांकी में कर्तव्य पथ, नए संसद भवन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के मॉडल के साथ आधुनिक, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की झलक देखने को मिली।

देश के 75वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान प्रदर्शित 26 झांकियों में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी भी शामिल थी।

झांकी के सामने सलामी की मुद्रा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा थी जबकि मध्य भाग में नवनिर्मित कर्तव्य पथ को चित्रित किया गया था।

झांकी के पिछले हिस्से में नए संसद भवन को दिखाया गया था। झांकी के दोनों ओर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के मॉडल भी मौजूद थे।

– एजेंसी