Muthoot Fincorp NCD: Understanding the Profile, Business Model, and Peer Analysis

एसबीआई ने मुथूट फिनकॉर्प की ओर से जारी 200 करोड़ रुपये के एनसीडी खरीदे

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मुथूट फिनकॉर्प की ओर से जारी 200 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) खरीद लिए हैं।

मुथूट पप्पाचन समूह की प्रमुख कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पांच साल है और छमाही आधार पर ब्याज दिया जाएगा।

हालांकि, कंपनी ने निर्गम की कीमत का खुलासा नहीं किया।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शाजी वर्गीज ने कहा कि एनसीडी निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ऋण, व्यवसाय संचालन और विस्तार तथा वृद्धि योजना के लिए किया जाएगा।

मुथूट फिनकॉर्प की देशभर में 3,600 से अधिक शाखाएं हैं। यह स्वर्ण कर्ज, लघु व्यवसाय ऋण, वाहन ऋण, गृह ऋण और संपत्ति के एवज में कर्ज की सुविधा प्रदान करती है।

– एजेंसी