मजेदार जोक्स: संता बंता आपस में बात

संता बंता आपस में बात कर रहे थे…
संता- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया,
बंता- क्या?
संता- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं।
मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी
लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर..
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है..
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है..😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

शिक्षक- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
छात्र- सर, आलिया भट्ट,
शिक्षक- छड़ी हाथ में लिए बोले, नालायक यही सीखा है?
तभी दूसरे छात्र ने कहा- मास्टर साहब, यह तोतला है, आर्यभट्ट बोल रहा है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था।
पिता जवाब सुन कर अब तक हैरान है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सुन जानू, गूगल मेल होता है कि