रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ रहे साजिद खान कभी गौहर खान संग शादी रचाने वाले थे, गौहर अब बनने वाली हैं मां

देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आईं गौहर खान मां बनने वाली है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज़ के बारे में बताते हुए फैंस की बीच एक पोस्ट शेयर किया है. गौहर खान ने जैद दरबार से शादी की है.

बात करें गौहर खान की तो उनकी पोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही. बिग बॉस के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन के करीब आए थे. दोनों की रिलेशनशिप काफी वक्त तक सुर्खियों में रही.

गौहर और कुशाल हैं अच्छे दोस्त

उनके फैंस को लगता था कि दोनों अपनी इस रिलेशनशिप को किसी अंजाम तक पहुंचाएंगे. मगर दोनों का ब्रेकअप हो गया. मगर दोनों अभी भी एक अच्छे दोस्त हैं.

गौहर खान की पर्सनल रिलेशनशिप की बात करें तो ऐसी चर्चाएं थी कि बिग बॉस सीजन 16 के मौजूदा कंटेस्टेंट साजिद खान के साथ भी गौहर खान का अफेयर था. साजिद खाना अभी भी सिंगल हैं. ऐसा बताया जाता है कि गौहर खान और साजिद खान के बीच नजदीकियां इस कदर थीं कि दोनों ने सगाई कर ली थी. मगर उनका रिश्ता नहीं चल पाया.

क्यों नहीं हुई शाजिद और गौहर की शादी

एक इंटरव्यू में साजिद खान से गौहर खान के अलगाव पर सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने गौहर खान के साथ सगाई भी कर ली लेकिन उनकी शादी क्यों नहीं हुई? इस पर साजिद खान ने कहा, “हां मेरी गौहर के साथ सगाई हुई थी लेकिन यह रिश्ता टूट गया वह एक अच्छी लड़की है.”

इंटरव्यू में साजिद खान ने कहा, “उस वक्त मेरा करैक्टर ढीला था, मैं कई लड़कियों को शादी के लिए प्रपोज कर चुका था. यदि वह सारी हां कहती तो आज मेरी 350 शादियां हो जाती. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.”

यह भी पढे –

खाना खाने के बाद आपको भी अगर चाय पीने की आदत है , तो जान लें इसके नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *