मुंबई (एजेंस/वार्ता): आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली के साथ ही शेयर बाजार में लौटी आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 13 पैसे की तेजी लेकर 82.62 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
इसी तरह पिछले कारोबारी दिवस रुपया एक पैसे सुधरकर 82.75 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। शुरुआती काराेबार में रुपया पांच पैसे फिसलकर 82.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। वहीं, सत्र के दौरान बिकवाली होने से यह 82.57 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 82.75 रुपये प्रति डॉलर रुपये की तुलना में 13 पैसे की तेजी लेकर 82.62 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: कोयला खदानों के लिए बोली जमा कराने की तिथि 13 जनवरी तक बढ़ी