चेहरे पर ज्यादा नींबू रगड़ने से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स, जानिए

नींबू न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभदायक होता है. नींबू में विटामिन- C की अधिक मात्रा पायी जाती है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसे, स्किन ब्राइटनिंग से लेकर पिम्पल्स से राहत पाने के लिए प्रयोग किया जाता है. नींबू एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज़ के साथ भरपूर होता है, जो हमारे शरीर को कई बीमारियों और इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है.

नींबू का रस त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है. इसका नियमित सेवन त्वचा को छोटे दाग-धब्बों, मुहासों को कम करने में मदद कर सकता है. नींबू का इस्तेमाल हम कई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के लिए करते है. यह स्किन प्रॉब्लम्स के घरेलू नुस्खों में बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नींबू का रस अधिक लगाने से इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं? आइए नींबू के रस से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं.

इरिटेशन

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है. हमारी हेल्दी स्किन में थोड़ा-सा एसिडिक पीएच मौजूद होता है जो बैक्टेरिया और यीस्ट को खत्म करता है. इन फायदों के लिए नींबू का रस लगाया जा सकता है. लेकिन, इसको अधिक मात्रा में लगाने से स्किन को इरिटेशन और जलने जैसी समस्या हो सकती है.

एक्वे स्पॉट्स

नींबू एसिडिक नेचर का होता है. इसके कारण नींबू का रस पिम्पल्स पर लगाने से पिम्पल्स फट जाते हैं और उनमें से खून निकलने लगता है. नींबू का रस लगाने से पिम्पल्स या एक्ने के दाग बहुत ज्यादा दिखाइ देने लगते हैं. ऐसे में नींबू के रस से चेहरे को दूर रखना चाहिए.

स्किन टोन बदल जाना

नींबू के रस से होने वाले साइड-इफेक्ट में से एक साइड-इफेक्ट है स्किन टोन का बदल जाना. जिनका रंग सांवला होता है या जिनका डार्क स्किन टोन होता है उन्हें नींबू के रस का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए क्योंकि, इससे अनइवेन स्किन टोन की प्रॉब्लम हो सकती है.

सनबर्न

नींबू का रस स्किन की सेंसिटिविटी को बढ़ा देता है. इसीलिए, सूरज की रोशनी से स्किन को अधिक नुकसान और सनबर्न जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं.चेहरे पर नींबू लगाने का बेस्ट तरीका

नींबू के रस को पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए इससे चेहरे पर होने वाले साइड-इफेक्ट्स से बच सकते हैं. या तो फिर एक चम्मच एलोवेरा जेल में नींबू के 5-6 बूंदों को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करना बेस्ट होता है. इसके साथ ही ड्राइ स्किन एलोवेरा जेल में आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर टोनिंग क्रीम की तरह अप्लाइ कर सकते हैं.

अगर आपको भी पेट में है ये दिक्कत तो हो जाएं सावधान जानिए,कहीं ये कैंसर की शुरुआत तो नहीं है