मजेदार जोक्स: रिया की शादी हो रही थी

रिया की शादी हो रही थी।

शादी में दुल्हन का एक्स Žवॉयफ्रेंड भी आया हुआ था।

दुल्हन के पापा: आप कौन हैं?

एक्स वॉयफ्रेंड: जी, मैं सेमीफाइनल में आउट हो गया था, आज फाइनल देखने आया हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू जिस जहाज में बैठा था वो अचानक डूबने लगा।

फिर भी उसे इस बात का कोई फर्क ही नहीं पड़ा था।

वह हंसता ही जा रहा था.

दूसरा यात्री: ओए, हंस क्यों रहे हो?

बिल्लू: शुक्र है रिटर्न का टिकट नहीं खरीदा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया…और फिर…

सजा के दौरान पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया

पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी: भौं-भौं…

पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं।

दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं…

पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है…

तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,

फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी…

पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आई: मैं आलू हूं, आलू…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- कल क्यों नहीं आया?

बिल्लू- नहीं बताऊंगा?

टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,

बिल्लू- दिवाली पर गर्लफ्रेंड के साथ था।

टीचर- इतना छोटा होके भी

गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?

बिल्लू- आपकी बेटी !!!

(टीचर बेहोश )😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार कल मेरी बीवी कुंए में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *