मजेदार जोक्स: रीतू चुनाव में खड़ी हुई

रीतू चुनाव में खड़ी हुई

सहेली – वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है

रीतू – हां… और देखना मैं पक्का जीतूंगी

सहेली – अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया

रीतू- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है,
तो मैं ही तो जीतती हूं!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी – मैं आपसे बात नहीं करूंगी।

रीतू – ठीक है!!!

पत्नी – क्या आप कारण नहीं जानना चाहते?

रीतू- नहीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू – लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार नहीं करतीं ?
.
गप्पू – क्यों…?
.
.
पप्पू – ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सके कि
तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं…!
पप्पू की बात सुनकर गप्पू बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रीतू – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
.
पति – 72% मेरी जान…
.
रीतू – 100% क्यों नहीं करते हो?
.
पति – पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना…

पति की इस बात को सुनकर रीतू गुस्से से लाल हो गई और घर छोड़कर जाने की धमकी दे दी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू – जब मैं अच्छे कपड़े पहन कर बाजार जाता हूं,
तो सब्जी वाले सब्जी महंगा देते हैं और जब गंदे कपड़े
पहन कर जाता हूं तो सस्ती देते हैं…
.
.
पत्नी – तुम कल से कटोरा लेकर जाया करो ना,
फ्री में सब्जी मिल जाएगी…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बस में राजू साथ खड़ी लड़की पर जानबूझकर गिरने लगा तो लड़की गुस्से से बोली.

लड़की: क्या करते हो?

राजू: जी सरकारी नौकरी!

लड़की: लड़कियां छेड़ना सरकारी नौकरी है?

राजू: नहीं, यह तो मैं ओवर टाइम कर रहा हूं!😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: बस इरादे बुलंद होने चाहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *