ऑयली स्किन होना लड़कियों की एक बड़ी समस्या है क्योंकि जरूरत से ज्यादा त्वचा से ऑयल निकलने से स्किन चिपचिपी नजर आती है और साथ ही कील मुंहासे, दाने की समस्या को जन्म देती है. ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां ना जाने कितने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इससे कुछ खास असर नहीं होता.आज हम आपको इस ऑयली स्किन के लिए ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. आपके किचन में मौजूद एक सामग्री से आपकी यह समस्या दूर हो सकती, ना तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है और ना ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है आइए जानते हैं वो क्या घरेलू ट्रीटमेंट है?
चावल के पानी का टोनर करेगा कमाल
चावल ( Rice Water) तो हम सबके घर में बनता ही है, लेकिन चावल बनाने के बाद अक्सर हम उसके पानी को फेंक देते हैं, हालांकि आप चावल के पानी का इस्तेमाल करके अपने ऑयली त्वचा की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. चावल के पानी को आप टोनरं के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुरियन स्किनकेयर रूटीन में भी चावल के पानी का बहुत बड़ा कमाल है. ग्लासी और फ्लोलेस त्वचा के लिए कोरियंस चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं
राइस वॉटर ( Rice Water) की खूबियां
आपको बता दें कि जब हम चावल को धोते हैं तो इसका पानी हल्का दूधिया तरल पदार्थ की तरह नजर आता ,है चावल से निकलने वाला माड़ जिसे हम स्टार्च ( Starch) कहते हैं इसमें विटामिन और मिनरल्स की मात्रा भरपूर होती है. चावल के पानी ( Rice Water)से बने टोनर में विटामिन b1 सी और इ की भरपूर मात्रा पाई जाती है, चावल के पानी से बने टोनर में फेरूलिक एसिड मौजूद होता है.
राइस वॉटर के फायदे
चावल के पानी ( Rice Water)से स्किन में कसावट आती है.
चावल के पानी से स्किन से ऑयल खत्म हो जाता है.
सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए राइस वॉटर ( Rice Water)बहुत ही कारगर है.
त्वचा के टोन को हल्का करने के लिए राय स्वेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इससे चेहरे के डेड स्किन सेल्स की समस्या दूर होती है.
ढीली त्वचा और झुर्रियां कम करने के लिए चावल का पानी ( Rice Water) इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे एजिंग की समस्या भी दूर हो सकती है.
जानते हैं राइस वॉटर ( Rice Water)बनाने का तरीका
एक कटोरी में चावल डाले और उसे अच्छी तरह से धो लें
फिर चावल को रात भर के लिए भिगोकर रख दें
सुबह तक चावल का माड़ तरल पदार्थ के रूप में नजर आने लगेगा.
अब इसे छानकर स्प्रे बोतल में डाल लीजिए
टोनर को दिन में दो बार चेहरे धोने के बाद लगाएं.
यह भी पढे –
पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’ से बाहर हो गई हैं पूजा हेगड़े