उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ की पुनर्नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक को श्री इत्तिरा डेविस को दो सालों के लिए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में पुनर्नियुक्त करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की अनुमति मिल गई है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में बताया कि वह 14 जनवरी, 2023 से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक ने जनवरी, 2025 तक उनकी पुनर्नियुक्ति के लिए रैगुलेटर की अनुमति मांगी थी। उनके नेतृत्व में बैंक ने पिछली कुछ तिमाहियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बिज़नेस वॉल्यूम (डिस्बर्समेंट और जमा, दोनों) में जबरदस्त वृद्धि के साथ कलेक्शंस में निरंतर सुधार हुआ, जिससे वित्तवर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 294 करोड़ रुपये का सर्वाधिक त्रैमासिक लाभ मिला।

श्री डेविस उज्जीवन के साथ मार्च 2015 से काम कर रहे हैं। हेड ऑफ ट्रांज़िशन के रूप में अपने पहले महत्वपूर्ण दायित्व में उनकी भूमिका माईक्रो-फाईनेंस संगठन को एक स्मॉल फाईनेंस बैंक में बदलने की थी, जिसमें एक सफल आईपीओ के साथ पूंजी बाजारों का आकलन शामिल था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; रुपया 23 पैसे कमजोर

Leave a Reply