बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी नई फिल्म सर्कस को लेकर सुर्खियों में हैं. ये मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इन दिनों रणवीर सिंह फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ मिलकर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें फिल्म सेट पर बहुत गुस्सा आता है और उन्होंने इसके पीछ की वजह का भी खुलासा किया है.
रणवीर सिंह को कब आता है गुस्सा?
ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह से पूछा गया कि उन्हें कब गुस्सा आता है, तो इसके जवाब में रोहित शेट्टी ने कहा, “रणवीर को गुस्सा इसिलए आता है क्योंकि ये बहुत ज्यादा परफेक्शनिस्ट है. समस्या तब होती है कि जब कोई एक्टर रणवीर की तरह परफेक्ट और डेडिकेटेड नहीं होता है. जब कोई एक्टर उनकी स्पीड को मैच नहीं कर पाता है, तो इससे उन पर असर पड़ता है.
मैं बहुत एक्सप्रेसिव इंसान हूं
इसके बाद रणवीर सिंह बताते हैं कि उन्हें गुस्सा कब आता है. उन्होंने कहा, “जब मैं किसी इनसिंसियर एक्टर को देखता हूं, तो मुझे गुस्सा आता है. मैं बहुत एक्सप्रेसिव इंसान हूं. जब मुझे खुशी होती है या प्यार एक्सप्रेस करना होता है, तो वो 100 फीसदी होता है और अपोजिट साइड से भी 100 पर्सेंट होता है, लेकिन ये एक अनहेल्दी इमोशन है.”
इस दिन रिलीज होगी ‘सर्कस’
इसके बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कहते हैं, ‘जो इंसान ज्यादा गुस्सा करता है और चिल्लाता है ना तो वह इंसान दिल का साफ होता है. जो लोग 24 घंटे स्माइल करते हैं, वो बहुत बुरे होते हैं. जिसको गुस्सा नहीं आता है ना उससे बचकर रहना चाहिए. ये मेरी लाइका का एक्सपीरियंस है.’ बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग ‘सर्कस’ (Cirkus) एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो 23 दिसंबर , 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढे –
खाना खाने के बाद आपको भी अगर चाय पीने की आदत है , तो जान लें इसके नुकसान