रणजी: महाराष्ट्र ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया

नई दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): अशाय पालकर के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ नौ विकेट से सीधी जीत दर्ज की। पुणे में खेले गये मैच में दिल्ली ने पहली पारी में 191 रन बनाये जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने मैन आफ द मैच अशाय (100) और अजीम काजी (124) के शतकों की मदद से पहली पारी में 324 रन बनाकर 133 रन की लीड हासिल की।

जवाब में दिल्ली ने दूसरी पारी में 310 रन बनाये और महाराष्ट्र को जीतने के लिये 178 रन का लक्ष्य दिया जिसे महाराष्ट्र के खिलाडियों ने एक विकेट के नुकसान पर 180 रन बना कर हासिल कर लिया। पवन शाह 87 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कौशल तांबे ने 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अशाय ने दिल्ली की दोनो पारियों में दो दो विकेट झटके।

नागालैंड के सोवीमा में एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में उत्तराखंड ने बड़ी आसानी से मेजबान नागालैंड को 174 रनों से रौंद दिया। उत्तराखंड ने पहली पारी में 282 रन बनाये जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 389 रन बना कर करारा जवाब दिया। दूसरी पारी में उत्तराखंड ने सात विकेट पर 306 रन बनाकर पारी समाप्ति का एलान किया मगर नागालैंड की टीम दूसरी पारी में दयनीय प्रदर्शन करते हुये मात्र 25 रनो पर ढेर हो गयी।

उधर मुबंई ने ग्रुप बी के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की। मेजबान आंध्र ने पहली पारी में 238 रन बनाये जिसके जवाब में मुबंई ने 331 रन ठोके। दूसरी पारी में आंध्र का प्रदर्शन फीका रहा और पूरी टीम 131 रन पर ढेर हो गयी वहीं मुबंई ने एक विकेट पर 40 रन बना कर आसान जीत हासिल की।

कटक में ग्रुप ए के मैच में ओडिसा और और बडौदा का मुकाबला हार जीत के फैसले के बिना समाप्त हो गया। हालांकि बड़ौदा को पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंको का फायदा हुआ। इसी तरह हैदराबाद में तमिलनाडु और हैदराबाद के बीच खेला गया मैच ड्रा हो गया।

हैदराबाद ने पहली पारी में 395 और दूसरी पारी में 258 रन बनाये जबकि तमिलनाडु ने पहली पारी चार विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी वहीं दूसरी पारी में खेल के अंत तक उसके एक विकेट पर 108 रन बना लिये थे। इस तरह तमिलनाडु को तीन अंक मिले।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजों के पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

Leave a Reply