राज्यसभा ने संसद हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यसभा ने संसद पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को सदन के समवेत होते ही कहा कि यह सदन 22 वर्ष पहले लोकतंत्र के मंदिर पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में शहीद हुए जांबाज सुरक्षाकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

उन्होंने कहा कि इन सुरक्षाकर्मियों ने अपनी बहादुरी से आतंकवादियों के हमले को विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से लोहा लेते हुए नौ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये। इन सुरक्षाकर्मियों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण बलिदान कर एक मिसाल पेश की।

उन्होंने कहा कि इस घटना से आतंकवाद के सफाये का हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है तथा देश में लोकतंत्र भी और मजबूत होगा।

इसके बाद सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।

– एजेंसी