मजेदार जोक्स: राजू पुलिस में भर्ती हो गया

राजू पुलिस में भर्ती हो गया

उसने इंस्पेक्टर को फोन लगाया –

साहब यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी है,

इंस्पेक्टर – क्यों?

राजू– जी उसका पति पोंछा लगे हुए गीले फर्श पर चलने लगा था

इंस्पेक्टर – तो तुमने उस औरत को गिरफ्तार किया?

राजू– जी नहीं, अभी फर्श सूखा नहीं है…!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,
पढ़ने वाला गधा.
बंता गुस्से में वापिस Sms भेजता है:
भेजने वाला गधा,
पढ़ने वाला महान!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू: आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है?’
‘अब ज्यादा नहीं बोलता.’
‘यह चमत्कार कैसे हो गया?’
‘मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राजू: नदी मे डूब रहा था। वो जोर जोर से चिल्लाया

भगवन जी बचाओ भगवान जी बचाओ

गणेश भगवन जी आए ओर नदी किनारे नाचने लगे।

राजू : भगवान आप नाच क्यों रहे हो?

भगवन जी मुस्कुराते हुए बोले

तू भी तो मेरे विसर्जन मे बहुत नाच रहा था😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है,

सबूत के तौर पर 1 अंगुली भेज रहा हूं.

राजू : मुझे तुम पर विश्वास नहीं है

गर्दन भेज गर्दन😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बंता: सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
बंता का बेटा: एग्जाम में पेपर खाली छोड़कर लास्ट में लिख देना..
….कि हिम्मत है तो पास करके दिखा!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शोभित जी नर्सिंग होम में बेचैनी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *