रजनीकांत की लाल सलाम ने 8 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल

आठ साल के ब्रेक के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म लाल सलाम के साथ डायरेक्शन में कमबैक किया है. फिल्म में ऐश्वर्या के पिता और सुपरस्टार रजनीकांत ने भी एक्सटेंडेड कैमियो किया है. वहीं विशु विशाल और विक्रांत ने स्पोर्ट्स ड्रामा में लीड रोल निभाया है. इस फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं लेकिन ये सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई है. इसी के साथ फिल्म कमाई के मामले में भी पीछे रह गई है. चलिए यहां जानते हैं लाल सलाम ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है.लाल सलाम 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही काफी धीमी रही. 3.55 करोड़ रुपये से लाल सलाम ने अपना खाता खोला था.

उम्मीद थी की वीकेंड पर फिल्म का कारोबार बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की गई. अब तो आलम ये है कि लाल सलाम बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है.फिल्म की कमाई की बात करें तो लाल सलाम ने पहले दिन 3.55 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन 3.15 करोड़, चौथे दिन 1.55 करोड़, पांचवें दिन 1.45 करोड़, छठे दिन 1.21 करोड़ और सातवें दिन 0.92 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ लाल सलाम के पहले हफ्ते का कलेक्शन महज 15.08 करोड़ रुपये हो पाया.

वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक लाल सलाम ने रिलीज के 8वें दिन महज 27 लाख की कमाई की है. इसके बाद लाल सलाम का 8 दिनो का कुल कलेक्शन 15.35 करोड़ रुपये हुआ है.लाल सलाम की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है. फिल्म अब लाखों में भी कमाई नहीं कर पा रही है और महज आठ दिन में ही लाल सलाम का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म के लिए टिकट खिड़की पर और ज्यादा टिकना नामुमकिन लग रहा है.

– एजेंसी