राहुल गांधी होश में आएं, सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान : गिरिराज सिंह

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों पर देश में उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही हिजाब को लेकर भी लालू यादव और नीतीश कुमार पर सवाल किया है। उन्होंने कहा है कि सम्पूर्ण भारत गौ, गंगा और गायत्री के उपासना करता है।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस एवं उसके सहयोगी यदि दक्षिण भारत-उत्तर भारत की पृथक परिकल्पना कर उन्माद फैलाना चाहते हैं। ऐसा करने वाले होश में आ जाएं, देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता से खिलवाड़ तथा सनातन के अपमान को राष्ट्र अब हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि जो गौ माता का सम्मान करना नहीं जाना, वह गोमूत्र और गौ माता को क्या जानेगा।

भारत के सनातन संस्कृति में गौ माता, गोमूत्र और गाय के गोबर सबका महत्व और सम्मान है। राहुल गांधी और उसके सहयोगी होश में आ जाएं, वह भूले नहीं की हम लोग शंकराचार्य के वंशज हैं। शंकराचार्य ने ही पूरे देश को एक किया था। सनातन से कोई मत टकराएं, सनातन भारत की पहचान है, जो इससे टकराएगा, वह 2024 में साफ हो जाएगा। राहुल गांधी दक्षिण भारत और उत्तर भारत को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस शंकराचार्य ने पूरे भारत को एक किया था, वह दक्षिण भारत के ही रहने वाले थे। जब स्टालिन के लड़कों ने सनातन को समाप्त करने की बात कही थी, उसमें भी राहुल की सहमति थी। हम गौ माता और गौमूत्र को पूजते हैं। राहुल गांधी यह बात भूलें नहीं, सनातन को समाप्त करने की कोशिश करने वाला समाप्त हो जाएगा। इस बात को वह हल्के में नहीं लें।

गिरिराज सिंह ने बिहार के ड्रेस कोड में हिजाब लागू करने को लेकर भी बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव और नीतीश कुमार के राज में अब बिहार में शिक्षकों का सर तन से जुदा होगा, ड्रेस कोड में हिजाब आ गया है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में जब हिजाब पर विवाद हुआ था, सर तन से जुदा करने की बात कही गई थी, उसमें भी लालू यादव और नीतीश कुमार की सहमति थी। दुर्भाग्य से बिहार में ड्रेस कोड में हिजाब आ गया है।

शिक्षक और प्राचार्य को सर तन से जुदा करने की धमकी दी जा रही है। नीतीश और लालू बताएं कि बिहार के सनातनी अब कहां जाएंगे। वोट की खातिर क्यों लालू यादव और नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। उन्होंने तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री के बयान को लेकर भी राहुल गांधी को घेरा है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेलंगाना के होने वाले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बिहारी कुर्मी (ओबीसी) डीएनए का अपमान कर रहे हैं। इस गाली पर नीतीश कुमार चुप क्यों है।

– एजेंसी