मजेदार जोक्स: राहुल और पत्नी ने ध्यान दिया कि

राहुल और पत्नी ने ध्यान दिया कि उनके बच्चे का लिंग बहुत ही छोटा है। इसलिए वे उसे डॉक्टर के पास ले कर गए। उन्होंने अपनी चिन्ता डॉक्टर को बतायी। डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को खूब सारे टोस्ट खिलाए जाएं। अगली सुबह पत्नी जल्दी उठी और ढेर सारे टोस्ट तैयार किये।

जब बच्चा नाश्ते के लिए आया तब मां ने कहा‚ “ऊपर के दो टोस्ट तुम ले लो। बाकी तुम्हारे पापा के लिए हैं।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पीट और लैरै को एक दूसरे से मिले और देखे कई साल बीत गये थे। इस बार उस अंतराल को भरने के लिए उन दोनों ने खूब देर तक बातें की‚. अपनी पुरानी जिंदगी को याद करते हुए। आखिर में पीट ने लैरी को अपने नये फ्लैट में आने का आमंत्रण दिया। “मैं अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता हूं और मैं बहुत खुश होऊंगा अगर तुम वहां आओ।”

“क्यों नहीं। तुम रहते कहां हो?”

“यह रहा मेरा पता। और वहां मकान के पीछे कार खड़ी करने की काफी जगह है। कार खड़ी करके तुम घूम कर मुख्य दरवाजे पर आना‚ और पैर से धकेल कर उसे खोलना‚ लिफ्ट तक आना‚ बायीं कुहनी से बटन दबाकर दरवाजा खोलकर अंदर घुसना।छठवीं मंज़िल पर पहुंचने के बाद हाल में घुसना और दरवाजे पर मेरा नाम देखकर दायीं कुहनी से घण्टी बजा देना। मैं तुरंत दरवाजा खोल दूंगा।”

“बहुत अच्छे। पर यह बताओ कि ये लात मारकर दरवाजा खोलना‚ दायीं और बायीं कुहनी से बटन दबाना‚ ये क्या गोरखधंधा है?”

“सीधी बात है‚ तुम खाली हाथ तो आओगे नहीं!”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार एक बुढ़िया डॉक्टर के पास गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *