प्लेयर ऑफ द मैच बने रचिन रविंद्र ने जीत के बाद दिया अहम बयान, केन विलियमसन का किया जिक्र

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा अफ्रीकी टीम 281 रनों के बड़े अंतर से हराया। न्यूजीलैंड की ओर से यह मुकाबला युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र के लिए बहुत खास रहा। उन्होंने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाते हुए 240 रनों की पारी खेली। उनकी पारी ने कीवी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। मैच के बाद रचिन ने अपनी पारी और टीम की जीत को लेकर बड़ी बात कही है।

न्यूजीलैंड की कमाल की जीत के बाद रचिन रविंद्र ने कहा कि ‘टीम की जीत में योगदान देना हमेशा बहुत खास होता है। खुश हूं की नतीजा हमारे पक्ष में आया। मैं इसे बहुत ऊंचा दर्जा दूंगा। हम सभी विनम्र हैं और सही चीजें करते हैं। केन विलियमसन के पास 31 टेस्ट शतक हैं और मेरे पास केवल एक है। इस टीम की सबसे खूबसूरत चीज यह है कि जब तक आप कोशिश करते हैं तब तक आप टीम का एक हिस्सा हैं यह महसूस करते हैं। हमारे कोच और टीम मैनेजमेंट भी इस चीज को सुनिश्चित करते हैं।’

अफ्रीकी टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की पहली पारी में रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने पहली पारी में 366 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके और 3 छक्कों की मदद से 240 रन बनाए। उनके सामने अफ्रीकी टीम का कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ। रचिन ने हर अफ्रीकी गेंदबाज के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की। रचिन की धमाकेदार पारी के दमपर ही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रचिन के अलावा न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली थी। केन ने पहली पारी में 118 तो दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे।

– एजेंसी