मजेदार जोक्स: प्रोफैसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा

प्रोफैसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा – “गाली
की परिभाषा बताओ ..”
स्टूडेंट बोला – अत्यधिक क्रोध
आने पर शारीरिक
रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक
रूप से की गयी हिंसात्मक
कार्यवाही के लिए चुने गए
शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के
पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव
होता हैं, उसे हम गाली कहते हैं !!
प्रोफेसर – आपके चरण कहाँ हैं प्रभु😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

इसे कहते हैं स्मार्ट पति
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।
पत्निः मैं पूरा घर संभालती हूँ किचन संभालती हूँ,
बच्चों को संभालती हूँ तुम क्या करतेहो ?
…..
पति: मैं खुद को संभालता हूँ
तुम्हारी नशीली आँखें देखकर
बीवी: आप भी ना
चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी
पसंद का
सुखी संसार के सुत्र😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अमिताभ बच्चन और प्राण साहब बस स्टॉप पर खड़े थे।
बस आई, प्राण साहब बस में चढ़ गए, लेकिन अमिताभ नहीं चढ़े।
क्योंकि बस पर लिखा था,
रघुकुल रीत सदा चलि आई, ‘प्राण’ जाई पर ‘बचन’ न जाई😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मुकेश लड़की देखने गया
मुकेश: कितने तक पढि हो
लड़की: B.A तक.
….
मुकेश ने मना कर दिया
और बोला साली दो
अक्षर पढी है वो भी उलटे😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *