प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 107वें संस्करण में देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी।

साथ ही कहा आज ही के दिन मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। इस दिन को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आतंकवादियों ने पूरे देश को थर्रा दिया था। देश इससे उबरा है। आज भारत आतंकवाद को पूरे सामर्थ्य के साथ कुचल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुबंई हमले में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा वीरगति को प्राप्त जवानों को देश आज याद कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 26 नवंबर महत्वपूर्ण है। वर्ष 1949 में आज के ही दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। यह दिन हमारे लिए विशेष महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2015 में जब हम बाबा साहेब की 125वीं जयंती मना रहे थे, उसी समय यह विचार आया था कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाए और तब से हर वर्ष हम इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी।

– एजेंसी