पेरू के प्रधानमंत्री टोरेस का इस्तीफा स्वीकार, विश्वासमत हासिल करने में रहे असफल

लीमा (एजेंसी/वार्ता): पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने विश्वासमत हासिल करने से इंकार करने के बाद प्रधानमंत्री एनीबल टोरेस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कैस्टिलो ने राष्ट्रीय टेलीविजन प्रसारण में टोरेस को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद दिया और कहा है कि वह आगामी दिनों में मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे।

पिछले सप्ताह टोरेस ने विपक्ष के नियंत्रण वाली कांग्रेस से विश्वास मत रखने को कहा था लेकिन कांग्रेस ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मतदान के लिए शर्तें पूरी नहीं की गई हैं। उल्लेखनीय है कि कैस्टिलो ने जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था लेकिन तीन अगस्त को ‘व्यक्तिगत कारणों’ से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, जिसे राष्ट्रपति ने अस्वीकार कर दिया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश ने बजट पूर्व बैठक में NPS की राशि, GST क्षतिपूर्ति की मांग दोहराई

Leave a Reply