भीड़ में फंसीं Dimple Singh के मसीहा बने Pawan Singh

आपने अक्सर कई वीडियोज में भोजपुरी स्टार की ओर फैंस की दीवानगी का नजारा देखा होगा. भोजपुरी स्टार्स के यह चाहने वाले अपने चहीते सितारे को देखने के लिए दीवाने हो जाते हैं, और जैसे ही उनको यह मौका मिलता है वह इस मौके को हाथ से जाने नहीं देते.

देखिए तो फिर एक बार हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जहां रजिया बनी डिंपल सिंह को फैंस की भीड़ में से पवन सिंह ने बचाया है. भीड़ में फंसी डिंपल लोगों पर चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान डिंपल सिंह (Dimple Singh) का हाथ थामे पवन सिंह (Pawan Singh) भीड़ को चीरते हुए आगे निकले जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पवन सिंह और डिंपल सिंह का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जहां पर पवन सिंह और डिंपल सिंह को एक साथ देखने के लिए फैंस पागल हो चुके हैं. पवन सिंह और डिंपल सिंह का यह वीडियो एक इवेंट का है जहां ये दोनों स्टार्स परफॉर्म करने पहुंचे थे.

वायरल हो रही वीडियो में डिंपल सिंह गुस्से में लाल पीली होती नजर आ रही हैं तो वहीं पवन सिंह को उन्हें संभालते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान भी अपनी पवन सिंह अपने दर्शकों को नाराज ना करते हुए उनकी तरफ हाथ वेव करते नजर आए हैं. पवन सिंह और डिंपल सिंह की जोड़ी पर्दे पर खूब छाई रही है.

यह भी पढे –

सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं… स्किन के लिए भी काम का है तांबे के बर्तन में पानी पीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *