लस्करगाह (एजेंसी/वार्ता): अफगानिस्तान के दक्षिणी हेल्मन्द प्रान्त के गेरेश्क़ जिला के हाव्ज़ा-ऐ -सायेदान में एक बारूदी सुरंग के विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत हो गयी तथा छह अन्य के घायल हो गये। इस बात की जानकारी प्रांतीय सूचना एवं सांस्कृतिक निदेशक हाफिज रशीद ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को यह विस्फोट उस समय हुई जब कुछ बच्चों ने खिलौने की आकार के यन्त्र को पाकर उससे खेलना शुरू कर दिया लेकिन अचानक उसमें धमाका हो गया। मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान विश्व में सर्वाधिक बारूदी सुरंग प्रभावित देशों में से एक माना जाता है जहां युद्ध के कारण पिछले कई दशकों से अनगिनत सुषुप्त विस्फोटक पड़े हुए हैं।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: जी-7 नेताओं से हिरोशिमा मेमोरियल यात्रा पर बातचीत कर रहा है जापान