बिना जन सहयोग के पूर्ण नहीं हो सकता कोई कार्य : अमित शर्मा

दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमित शर्मा ने कहा कि अपने में हर जिम्मेदार नागरिक सरकार है। यह समझने की सरकारी अधिकारी ही सरकार है यह गलत है। क्योंकि जब हम सब मिलकर चलते हैं तभी कोई काम ढंग से पूर्ण होता है। खाली अधिकारी और कर्मचारी के चलते कोई अभियान सफल हो जाए यह सोचा अपने में गलत है। यह बात श्री शर्मा ने शाहदरा के लोनी रोड स्थित चंद्रशेखर पार्क पर स्वयंसेवी चार संस्थाओं द्वारा मूर्ति विसर्जन पूजा सामग्री प्लास्टिक आदि के निवारण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहीं। इस मौके पर क्षेत्रीय निगम उपयुक्त शिव शंकर मिश्रा, अतिरिक्त उपायुक्त गौरी शंकर के अलावा उद्यान विभाग व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

अमित शर्मा ने कहा कि जो शुरुआत आप लोगों ने की है, इसका संदेश आसपास दूर-दूर तक जाएगा और लोग इसी तरह जागरूक होकर यह सोचेंगे कि जिन मूर्तियों को हम सम्मान पूर्वक लाते हैं उनका विसर्जन भी इस तरह करें यह अपने में एक बड़ा संदेश होगा। वहीं निगम उपायुक्त शिव शंकर मिश्रा ने कहा कि हमारी कोशिश यह होती है की निगम स्तर पर हम जितनी मदद आम आदमी की कर सकें उसके लिए तत्पर रहते हैं। इस तरह की अच्छी शुरुआत के लिए हम इस कार्य में जुटी संस्थाओं को बधाई भी देते हैं।

जाने-माने विद्वान राजेश ओझा ने कहा कि जो यह पुनीत कार्य आज यहां से शुरू हुआ है, परमपिता परमात्मा की कृपा से चारों तरफ इसका प्रचार प्रसार होगा और इससे जहां पर्यावरण में सुधार होगा वहां हमारे को अपनी संस्कृति को मजबूत करने का भी मौका मिलेगा। आचार्य राजेश ओझा ने कहा कि जब कोई त्यौहार होता है, हम भगवान की मूर्ति कितने प्रेम से लाते हैं उससे ज्यादा प्रेम से उसे स्थापित करते हैं लेकिन उसके बाद जब वह मूर्ति सड़क पर कूड़े के देर में नजर आती है वह अपने में बहुत ही पीड़ा जनक होता है। इस तरह की शुरुआत से उन मूर्तियों का सम्मान होगा और इस अभियान को हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा।

बबीता गोयल ने कहा दिल्ली नगर निगम के निवेदन पर क्षेत्र की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं एनजीओ द्वारा चंद्रशेखर आजाद पार्क (लोनी रोड राठी मिल) में खंडित मूर्ति, फूल माला एवं प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं रीसाइकलिंग के लिए तीन ड्रम रखें गए। वेलफेयर एसोसिएशन बलबीर नगर विकास परिषद, सुधार धारा परमार्थ ट्रस्ट, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन रामनगर, जगजीवन नगर द्वारा इन ड्रम की व्यवस्था की है।

आचार्य सुनील ओझा ने कहा कि उद्यान को सुंदर बनाने के लिए विचारों का भी सुंदर होना आवश्यक है। बलबीर नगर विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश गौड द्वारा कार्यक्रम का संचालन बखूबी रूप से किया गया। इस अवसर क्षेत्र के लोगों ने कमिश्नर साहब के समक्ष कुछ समस्याएं भी रखी, अमित शर्मा जी ने भी उनकी समस्याओं के लिए उचित आश्वासन दे दिया। सुधार धारा परमार्थ ट्रस्ट की प्रमुख बबीता गोयल जी ने भी इस पार्क को अपना घर समझने का निवेदन क्षेत्र के लोगों से किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के डी पाठक विनोद जैन, दिनेश मलिक, राजकुमार शर्मा, उमेश दत्त शर्मा, सुरेश महोबिया, अनिल भावना गौड, सुनीला शर्मा, पूनम गुप्ता, पूजा गर्ग, सारिका गर्ग, श्याम सुंदर शर्मा, दयानंद शर्मा, रामनगर से लोकेश पांचाल, सीताराम जाफराबाद से डॉक्टर फहीम बेग आदि उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम के लिए रोहतास नगर की निगम पार्षद कु. शिवानी पांचाल एवं गोरख पार्क वार्ड की निगम पार्षद प्रियंका प्रेम बाबू सक्सेना का विशेष सहयोग रहा, चारों संस्थाओं ने उनका आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में आईपीसीए से अजय गर्ग जी की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम के समापन पर मुकेश गौड़ ने आए हुए सभी अतिथियों एवं सामाजिक व्यक्तियों का आभार प्रकट किया।

– एजेंसी