Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar addressing at National Conference of Champaran Satyagrah centenary celebrations at Maurya hotel, in Patna on Tuesday. PTI Photo (PTI5_23_2017_000051B)

नीतीश ने अपने विवादित बयान के लिए मांगी माफी, इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल के अपने विवादित बयान के लिए आज विधानसभा में माफी मांग ली लेकिन उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े विपक्ष के जोरदार हंगामा के कारण सभा की कार्यवाही करीब 14 मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि कल के अपने वक्तव्य के संबंध में यहां आने से पहले ही उन्होंने प्रेस वालों के सामने सफाई दे दी है। बिहार में कितना ज्यादा महिलाओं की पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। कल ही हमने बता दिया कि शिक्षा पर जोर देने के कारण प्रजनन दर में कमी आई है। यह खुशी की बात है। लड़का लड़की में यदि लड़की मैट्रिक पास है तो देश में प्रजनन दो और बिहार में भी प्रजनन दर दो है लेकिन यदि लड़की इंटर पास कर जाती है तो देश में प्रजनन अंदर 1.7 है और बिहार में 1.6 है।

श्री कुमार ने कहा, “इसलिए ही हम लोगों ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया। आज महिला बहुत ज्यादा पढ़ रही हैं। महिलाओं को अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस करता हूं और अपनी निंदा करता हूं। मैं दुख प्रकट करता हूं। मेरे किसी एक शब्द के चलते यदि किसी को तकलीफ हुई है तो क्षमा करें। मैं शर्म कर रहा हूं और इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं। अपनी सारी बातों को मैं वापस लेता हूं। मैं हमेशा महिलाओं के पक्ष में रहा हूं। उनके हित में मैंने कई काम किया है।”

– एजेंसी