नव निर्वाचित सरपंच, पंच लेंगे ग्राम सभा की बैठक में शपथ

चंडीगढ़ (एजेंसी/वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में पंचायतीराज संस्थाओं के नव निर्वाचित सरपंचों और पंचों को अब गांव में ही ग्राम सभा की बैठक में अधिकारी शपथ दिलाएंगे।श्री खट्टर ने शनिवार को करनाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच और पंचों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

उन्हाेंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के करते हुए यह नई पहल की गई है। पहले सभी सरपंचों और पंचों को किसी एक स्थान पर एकत्रित कर शपथ दिलाई जाती थी। उन्होंने नव निर्वाचित सरपंचों और पंचों का आहवान किया कि वे ग्रामीण विकास हेतु नई योजनाएं बनाएं और अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करें।
गांवों के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े:हिमाचल में 10.7 प्रतिशत बढ़े मतदाता

Leave a Reply