नीरज भंडारी बने दिल्ली फुटबॉल टीम के कप्तान

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): गढ़वाल एफसी की रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी नीरज भंडारी को 76वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (संतोष ट्राफी) से पहले दिल्ली फुटबॉल टीम की कप्तानी सौंपी गयी है। फुटबॉल दिल्ली ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फुटबॉल दिल्ली की चयन समिति के चेयरमैन नागेंद्र सिंह ने 22-सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा करते हुए कहा कि मेजबान टीम का चयन सभी सदस्यों और कोचों की एकराय के आधार पर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि संतोष ट्राफी के ग्रुप एक का आयोजन 23 से 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी के डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर किया जाना है। मेजबान दिल्ली अपने सभी मैच अंबेडकर स्टेडियम पर खेलेगी। दिल्ली के अलावा कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात, त्रिपुरा और लद्दाख भाग लेने वाली टीमों में शामिल हैं। दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत त्रिपुरा के विरुद्ध 23 दिसंबर को करेगी।

संतोष ट्रॉफी के लिये दिल्ली की स्क्वाड :

सूरज मलिक, तरनजीत सिंह (गोलकीपर), नीरज भंडारी, किटबॉकलैंग, भोला सिंह, करण दीप, साहिल, साहिल कुमार , कर्मण्य बंसल, महीप अधिकारी (रक्षापंक्ति), मोहित मित्तल, गौरव चड्ढा, गौरव रावत, राहुल रावत, फहाद तेमुरी, ध्रुव शर्मा और पीयूष कुमार (मध्य पंक्ति), अजय सिंह, जयदीप सिंह, निर्मल बिष्ट, रवि राज सिंह और संकल्प सिंह झजारिया (फारवर्ड)।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नाइजीरिया में हैजे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

Leave a Reply