Lavender Oil

मौसम बदलते ही ज्यादातर लोगों को मूड स्विंग्स की समस्या होती है,तो इस विधि से उपयोग करें लैवेंडर तेल

अक्टूबर का मौसम बहुत प्लीजेंट रहता है. ना गर्मी सताती है और ना सर्दी हाड़ कंपाती है. साथ में पारिजात के फूलों की खुशबू आस-पास के एरिया को हर रात महकाती है. सैर-सपाटे के लिहाज से भी यह मौसम शानदार होता है. लेकिन हेल्थ के मामले में थोड़ा चैलेंजिंग होता है, फिर चाहे बात फिजिकल हेल्थ की हो या मेंटल हेल्थ की.

लेकिन जब आप सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले और गर्मी के जाने के बाद यानी अक्टूबर के मौसम में ही लैवेंडर तेल का उपयोग शुरू कर देते हैं तो ना केवल मूड स्विंग्स से बल्कि वायरल, कोल्ड व कफ जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है. आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन लैवेंडर तेल में 150 से अधिक ऐसे ऐक्टिव एजेंट्स होते हैं, जो मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर बहुत ही पॉजिटिव इफेक्ट डालते हैं.

एंग्जाटी और मूड स्विंग्स से बचने के लिए

सर्दी के मौसम में सूर्य की पर्याप्त रोशनी ना मिलने के कारण और धूप की कमी के चलते मूड स्विंग्स और एंग्जाइटी की समस्या अधिक होती है. ऐसे में आप लैवेंडर ऑइल के मसाज या भाप लेकर अपनी समस्या को कम कर सकते हैं.

आप एक बर्तन में गर्म पानी लें और लैवेंडर तेल की 5 से 6 बूंदें डालें. इसके बाद इसकी भाप लें.
सिर की मसाज करते समय ऑइल में लैवेंडर ऑइल की कुछ बूंदें डालकर मालिश करें.
सोते समय कान के आस-पास के एरिया में लैवेंडर तेल की कुछ बूंदे लेकर हल्की मसाज कर लें.

फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए

सर्दी के मौसम में धूप की तीव्रता में कमी के कारण कई तरह के फंगल इंफेक्शन होने का खतरा रहता है और ये इंफेक्शन फैलते भी बहुत तेजी से हैं. इनसे बचने के लिए भी आप लैवेंडर तेल का उपयोग कर सकते हैं. जैसे, खुजली होना, रैशेज होना या स्किन पर दूसरे संक्रमण होना.

नारियल तेल या जैतून का तेल एक चम्मच लें.
इस तेल में 4-5 बूंद लैवेंडर ऑइल डालें
दोनों को मिक्स करके खुजली वाली जगह पर लगाएं.
20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद गुनगुने पानी में कपड़ा भिगोकर हल्के हाथ से इसे साफ कर दें. दिन में दो बार यह विधि अपनाएं.
सिर दर्द और जुकाम में राहत

सर्दी के मौसम में ठंडी हवा के कारण या कोल्ड के कारण सिर में दर्द की समस्या, गले में खराश और नाक बहने जैसी समस्या होना आम बात है. इससे बचने के लिए आप लैवेंडर तेल का उपयोग कर सकते हैं.
एक रुमाल पर लैवेंडर तेल की कुछ बूंदें डालें और इसे बीच-बीच में सूंघते रहें. यह नाक बंद होने से भी रोकता है और सिर दर्द में भी राहत देता है.
आप बादाम के तेल में या जैतून के तेल में लैवेंडर ऑइल की कुछ ड्रॉप डालकर माथे (Forhead)गले और चेस्ट की हल्की-सी मसाज करें. आपको तुरंत राहत मिलेगी.

यह भी पढे –

शरीर के लिए बेहद जरूरी है नमक, कम हो जाने पर हो सकती है गंभीर बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *