सीआरपीएफ की 200 से अधिक महिला कर्मियों ने किया कर्तव्य पथ पर मार्च

दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की 200 से अधिक महिला कर्मियों ने यहां 75वें गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर मार्च किया।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को पहली महिला बैंड टुकड़ियों में से एक को तैयार करने का गौरव हासिल है।

कांस्टेबल सोसा अल्पाबेन ने 100 महिला कर्मियों वाले सीआरपीएफ बैंड का नेतृत्व किया। यह बैंड ‘देश के हम हैं रक्षक’ धुन बजा रहा था।

बैंड के पीछे विशाखापत्तनम स्थित 234वीं बटालियन की सहायक कमांडेंट मेघा नायर के नेतृत्व में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी थी।

सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जिसमें 246 बटालियन और 3.24 लाख से अधिक कर्मी हैं।

– एजेंसी