मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा राज्यपाल से मिलेंगे; इस्तीफा देने की संभावना

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद इस्तीफा देने के लिए सोमवार शाम को राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात कर सकते हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ”मुख्यमंत्री शाम करीब चार बजे राज्यपाल से मिलेंगे। उनके इस्तीफे की पेशकश करने की संभावना है।”

निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) मिजोरम में सत्ता की ओर बढ़ रही है, जो पहले ही 26 सीटें जीत चुकी है और एक अन्य पर बढ़त बनाए हुए है।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने सात सीटें जीत ली हैं और तीन अन्य पर बढ़त बनाए हुए है, लेकिन उसके कई वरिष्ठ नेता या तो पिछड़ चुके हैं या पहले ही हार चुके हैं।

जोरमथांगा भी चुनाव हार गए हैं। वह तीन राउंड की मतगणना के बाद आइजोल ईस्ट-एक सीट पर जेपीएम के लालथनसांगा से 2,101 वोटों से हार गए।

– एजेंसी