कपाड़िया हाउस में शुरू होगा ‘मिशन माया’, अनुपमा से दूरी बनाएगा अनुज

टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब हंगामा मचा हुआ है. एक तरफ अनुपमा कपाड़िया और शाह हाउस के बीच फंस गई है. एक तरफ उसका बेटा तोषू पैरालाइज्ड हो गया है तो दूसरी ओर उसे माया से जीतने के लिए छोटी अनु के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की जरूरत है. बीते एपिसोड में आपने देखा कि तोषू बेड से गिर जाता है और शाह परिवार परेशान हो जाता है.

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल की मां राखी दवे साफ-साफ कहती है कि वह तोषू की सेवा करेगी, जितना उससे हो सकेगा. इससे ज्यादा वह नहीं कर पाएगी. वहीं, काव्या भी नाराज होकर घर आती है और कहती है कि तोषू उसकी जिम्मेदारी नहीं है. वह भी तोषू की देखभाल करने से मना कर देती है. काव्या और किंजल की बातें सुनकर बा परेशान हो जाती है और वह वनराज के साथ कपाड़िया हाउस में पहुंच जाती है.

बा कपाड़िया हाउस में अनुपमा को शाह हाउस में ले जाने के लिए बहुत गिड़गिड़ाती है और इमोशनल ड्रामा करती है. वनराज बा को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन बा नहीं मानती है. अनुज को अंदर ही अंदर ये बात खटकती है कि अनुपमा ने एक बार भी बा को मना नहीं किया या इस बारे में कुछ नहीं कहा. अनुज इसी गुस्से में अनुपमा को शाह हाउस में भेजने के लिए राजी हो जाता है.

अनुपमा के जाने की बात सुनकर माया खुशी से उछलने लगती है. अनुपमा की वापसी से माया काफी परेशान थी, लेकिन एक बार फिर अनुपमा के जाने से उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. बरखा माया की चाल को समझती है.

कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह परिवार में आ जाती है और उसके आते ही खुशी का माहौल हो जाता है. अनुपमा अनुज को फोन करती है, लेकिन नाराज अनुज कहता है कि उसके पास बात करने के लिए टाइम नहीं है. वह कपाड़िया हाउस में माया और छोटी अनु के साथ मस्ती करता दिखाई देगा. वहीं, अनुपमा तोषू की अच्छे से ख्याल रखकर अपने घर जाने की बात कहती है. बा के लाख समझाने के बावजूद अनुपमा नहीं मानती है और कपाड़िया हाउस के लिए निकल जाती है.

यह भी पढे –

कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा चलाने वाले शिव ठाकरे, ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले तक पहुंच गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *