अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचीं

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी हज सम्मेलन में भाग लेने और भारत तथा सऊदी अरब के बीच हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचीं।

राजदूत डॉ. सुहेल खान, महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद और सऊदी अरब के हज तथा उमरा मंत्रालय के अधिकारियों ने जेद्दा हवाई अड्डे पर ईरानी की अगवानी की।

जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा, ”अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी हज सम्मेलन में भाग लेने और द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए जेद्दा पहुंच गयी हैं।”

इसने एक बयान में कहा कि ईरानी सऊदी अरब के हज और उमरा मामलों के मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी और आगामी हज यात्रा से जुड़े परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर करने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।

वह सोमवार को जेद्दा में ‘हज और उमरा सम्मेलन’ के तीसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगी जिसका आयोजन सऊदी अरब का हज और उमरा मामलों का मंत्रालय कर रहा है।

बयान में कहा गया कि भारत-सऊदी अरब साझेदारी हाल के वर्षों में मजबूत हुई है तथा यह यात्रा इस रिश्ते में हज को एक महत्वपूर्ण आयाम बनाते हुए रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

– एजेंसी