स्ट्रेस बढ़ने पर होता है माइग्रेन, जानिए कैसे करें बचाव

अलग-अलग लोगों के ट्रिगर पॉइंट भी अलग होते हैं. इन्ही में से एक माइग्रेन की सबसे साधारण वजह तनाव. जब हम स्ट्रेस में होते हैं तो सिर में दर्द शुरु हो जाता है. माइग्रेन में कई बार सिर के एक हिस्से कई बार दोनों साइड और कई बार कनपटी या आंख में तेज दर्द होता है. ये दर्द रुक-रुक भी हो सकता है. हालांकि माइग्रेन क्यों होता है ये पता नहीं चल पाया है लेकिन अगर आपने अपने ट्रिगर पॉइंट को पहचान लिया तो आप इससे काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं. कई बार शारीरिक खानपान, नींद, तनाव, दिनचर्या में बदलाव और ओवरलोड की वजह से माइग्रेन होता है.

तनाव से होने वाले माइग्रेन को कैसे दूर करें?

लाइफ को रखें एक्टिव- तनाव को दूर करने का आसान और बेहतरीन तरीका है व्यायाम. आपको रोजाना करीब आधा घंटे वॉक, व्यायाम या कोई दूसरी फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए. इससे दिमाग में न्यूरोट्रांसमिटर्स द्वारा एंडोरफिन्स पैदा होते हैं, जो कि नेचुरल पेनकिलर के तौर पर काम करते हैं.

नींद है जरूरी- तनाव को दूर करने के लिए आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए. आपको साउंड स्लीप सोना चाहिए. अगर आपका स्लीप पैटर्न गड़बड़ता है तो इससे तनाव बढ़ता है और माइग्रेन की स्थिति पैदा होती है. इसलिए अपनी नींद का ध्यान रखें. समय पर सोएं और समय पर उठें. आपको कम से कम 8 घंटे की अच्छी नींद लेनी चाहिए.

हेल्दी डाइट लें- स्ट्रेस को दूर भगाने के लिए आप अच्छी डाइट लें. समय पर खाना खाएं. खाने में ताजा फल और सब्ज़ियों को शामिल करें. आप डाइट में साबुत अनाज भी शामिल करें.

अपने माइग्रेन की वजह को पहचानें- आप इस बात पर ध्यान दें कि आपको कब और किन वजहों से माइग्रेन होता है. इसके लिए अपनी एक डायरी बनाएं और उसमें अपने ट्रिगर्स के बारे में लिखें. आपने इस दौरान क्या उपचार किया जिससे आप ठीक हुए हैं ये भी लिखें. इसमें माइग्रेन की तारीख भी लिखें.

योग का सहारा लें- योग न सिर्फ शरीर को हेल्दी बनाता है, बल्कि आपके दिमाग को भी स्वस्थ रखता है. योग से आप दिमाग को रिलेक्स कर सकते हैं. आप रोजाना योग, ध्यान और प्राणायाम करें इससे स्ट्रेस और माइग्रेन दोनों में राहत मिलेगी. जब आपको तनाव लगे अपना पसंदीदा काम करें.

यह भी पढे –

गलती से भी इन 5 चीज़ों का ना करें सेवन सर्दी जुखाम में , पड़ सकते हैं लेने के देने

Leave a Reply