भोपाल (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के इंदौर में जनवरी में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिये बिजली कंपनी द्वारा विस्तृत तैयारी की जा रही है। कंपनी ने नये पोल लगाने, ट्रांसफार्मर, ग्रिडों से संबंधित नवीनीकरण, सुधार एवं मुख्य उपकरण बदलने का कार्य पूर्ण कर लिया है।
पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। वे होटल रेडिसन ब्लू, मेरियट, बॉम्बे हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, मुख्य आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आदि स्थानों पर गए और विद्युत प्रदाय व्यवस्था की जानकारी ली। एमडी श्री तोमर ने आयोजन के लिए गंभीरता से सारी तैयारी करने और 24 घंटे आपूर्ति व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: चौटाला गांव के लोगों का सुविधाओं की मांग लेकर विधानसभा कूच