हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोगों को फेफड़ों के कैंसर के बारे में जागरुक किया जाता है. लंग कैंसर को सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक माना जाता है. वैसे तो कैंसर कई तरह के होते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से लंग कैंसर के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं.
जो लोग ज्यादा स्मोकिंग करते हैं उनमें ये कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है. ये सबसे तेजी से फैलने वाले कैंसर में से एक है. कई बार जब तक इसके बारे में पता चलता है ये कैंसर फैल चुका होता है.
फेफड़ों में होने वाला ये नॉर्मल कैंसर है.करीब 80 प्रतिशत लोगों में यही कैंसर पाया जाता है. ये एडिनोकार्सिनोमा, स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा और लार्ज सेल कार्सिनोमा की वजह से होता है.
गंभीर खांसी
छाती में दर्द
सांस लेने में दिक्कत
खांसी में खून आना
थकान महसूस होना
वजन कम होना
जो लोग धूम्रपान करते हैं या ज्यादा तंबाकू खाते हैं उन्हें फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है. ज्यादा समय तक धुएं के संपर्क में आने से भी कैंसर हो सकता है. कई बार फेफड़ों से निकलने वाली कोशिकाएं बढ़ जाती हैं जो लंग कैंसर का कारण बनती हैं.
यह भी पढे –
सिर्फ कम पानी पीने से नहीं बल्कि इन कारणों से भी फटते हैं होंठ