एलएंडटी को मिला बुलेट ट्रेन परियोजना में विद्युतीकरण प्रणाली का ठेका

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की विनिर्माण इकाई को देश में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए विद्युतीकरण प्रणाली स्थापित करने का बड़ा ठेका मिला है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह ऑर्डर अधिकृत जापानी एजेंसी ने दिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, “एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के रेलवे रणनीतिक व्यापार समूह को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना के लिए 508 किलोमीटर मार्ग पर विद्युतीकरण प्रणाली के निर्माण के लिए एक बड़ा ठेका मिला है। इसे बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में जाना जाता है।”

विद्युतीकरण प्रणाली स्थापित होने के बाद इस मार्ग पर ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। इस परियोजना का वित्तपोषण जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा किया जा रहा है। एलएंडटी ने हालांकि ठेके की राशि के बारे में नहीं बताया है लेकिन वह किसी ठेके को ‘बड़ा’ तब बताती है जब उसका मूल्य 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये के बीच होता है।

– एजेंसी