कोलंबिया में भूस्खलन से एक बस सहित कई वाहन दबे, 34 लोगों की दर्दनाक मौत

बोगोटा (एजेंसी/वार्ता): कोलंबिया में भूस्खलन से एक बस सहित कई वाहन दब गए, जिसमें मृतकों की संख्या 34 हो गई है। स्थानीय मीडिया द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

रिसाराल्डा के गवर्नर विक्टर मैनुअल तामायो ने बताया कि रिसाराल्डा के पश्चिमी-मध्य विभाग में परेरा-क्विब्दो राजमार्ग पर रविवार को जब भूस्खलन हुआ, उसी दौरान, वहां से एक बस सहित कई और वाहन गुजर रहे थे, जो भूस्खलन की चपेट में आ गए और अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

जोखिम और आपदा प्रबंधन के लिए कोलंबिया की राष्ट्रीय इकाई ने राजमार्ग के साथ अन्य स्थानों पर भी भूस्खलन का खतरा होने की चेतावनी दी है। फिलहाल, भूस्खलन की आशंका वाले कुछ क्षेत्रों की सड़कों को बंद कर दिए जाएंगे। देश के गृह मंत्रालय ने कहा कि सड़क के बुनियादी ढांचे की जांच करने और जोखिम वाले स्थलों की पहचान करने के लिए इस सप्ताह बोगोटा में एक राष्ट्रीय एकीकृत कमांड पोस्ट स्थापित की जाएगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशी यात्रियों के लिए कोविड प्रतिबंध हटाये

Leave a Reply