कई बार खाना खाने के तुरंत बाद उल्टी की समस्या होती है. कुछ लोगों में तो यह समस्या अक्सर होती रहती है. प्रेगनेंसी के अलावा खाने के बाद उल्टी आना सामान्य बात नहीं है. खाना खाने के तुरंत बाद उल्टी आना या उल्टी का मन करना खतरनाक होता है. बार-बा ऐसा होने पर किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी बीमारियां हैं, जिनमें खाने के बाद उल्टी आती है…
अगर खाना खाने के तुरंत बाद उल्टी का मन कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि भोजन अपनी गति से आगे नहीं बढ़ रहा है. ऐसे में एसिड रिफ्लक्स हो सकता है और खाने के बाद उल्टी की समस्या होने लगती है.
अगर खाने के बाद उल्टी की समस्या है तो यह पीलिया यानी जॉइंडिस का कारण भी हो सकता है. जॉइंडिस में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है और खाना ठीक से नहीं पच पाता है. जिससे बार-बार उल्टी की प्रॉब्लम्स हो सकती है.
एसिडिटी की समस्या होने पर भी खाने के बाद उल्टी जैसा मन करता है.कई बार खाने में ऐसी चीजें शामिल होती हैं, जिन्हें खाने के बाद पेट में एसिड बनने लगती है और खाना खाते ही उल्टी हो सकती है.
लिवर, किडनी में अल्सर या पथरी जैसी समस्या होने पर उल्टी हो सकती है. ऐसे स्थिति में आप जैसे ही खाना खाते हैं, वैसे ही उल्टी हो सकती है. इसलिए खाने का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी होता है.
तले-भुने और मसालेदार खाने से तौबा कर लें. ऐसा खाना छोड़ नहीं सकते हैं तो कम जरूर कर लें.
खाली पेट होने पर ज्यादा खाना से बचें. एक साथ ज्यादा खाना न खाएं.
कैफीन वाली चीजें चाय, कॉफी, कर्बोनेटिड वाटर, एनर्जी ड्रिंक के सेवन से परहेज करें.
बहुत ज्यादा समय तक खाली पेट न रहें.
हर 3 से 4 घंटे में कुछ न कुछ खाते रहें.
खाना खाने के तुरंत बाद एक्सरसाइज से बचें.
यह भी पढे –
जानिए, कही आप भी गर्मी में 2 से ज्यादा अंडे तो नहीं खाते हैं